
अंबिकापुर। CG Crime : जिले में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया गया हैं। जहां एक प्रेमी और प्रेमिका की नृशंस हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस घटना के पीछे प्रेम संबंधों को लेकर पैदा हुई शक और अविश्वास की भावना है, जिसके चलते आरोपी ने दोनों को लाठी और डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर दिया। घटना सीतापुर के वंदना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन किसी कारणवश आरोपी को उनके प्रेम संबधो का पता चल गया और चरित्र संदेह ने इतनी गंभीर रूप ले ली कि उसने दोनों की जान ले ली। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को भी मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है की आरोपी का प्रेमी जोड़े से क्या सम्बन्ध था।