Live Khabar 24x7

CG Crime : बच्चा संभालने की आड़ में कर रही थी चोरी, लेकिन हिडन कैमरा में कैद हो गया पूरा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

September 27, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

दुर्ग। CG Crime : घर में बच्चे संभालने की आड़ में केयरटेकर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रही थी। जिससे बीएसपी कर्मी काफी परेशान हो गई थी। फिर उसने घर की अलमारी में एक हिडेन कैमरा लगा दिया। चोरी नहीं रुकने पर फुटेज चेक किया तो पाया कि काम वाली बाई ही उसके घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। इस मामलें में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

भट्टी थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने मामलें के बारे में जानकारी दी कि भिलाई स्टील प्लांट में मैनेजर के पद पर कार्यरत अनु पी अपने घर में लगातार चोरी की घटनाओं से परेशान थी। इसी दौरान उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। उन्होंने अपने सेक्टर-2 स्थित घर की आलमारी में ही कैमरा लगा दिया।

जब उन्होंने उस कैमरे का फुटेज चेक किया तो पता चला कि उन्होंने अपने दो वर्षीय बेटे की देखभाल के लिए जिस केयरटेकर (बाई) को रखा था, वही चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। बीएसपी के अधिकारी ने केयरटेकर मीरा यादव की चोरी करते वीडियो को लेकर भट्ठी पुलिस को दी और पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

RELATED POSTS

View all

view all