CG Crime : बेटे ने पिता को उतारा मौत घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

 

अभनपुर। CG Crime : गोबर नवापारा के ग्राम जौंदी में हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक नशेड़ी युवक ने अपने ही पिता की फावड़ा मारकर हत्या कर दी है। दरअसल खाने की बात पर विवाद हुआ। जिसके बाद युवक तैश में आकर पिता पर फावड़ा से हमला कर दिया। जिससे पिता की मौत हो गई। वहीं इस हमले में युवक का भाई भी घायल हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात आरोपी 30 वर्षीय इंद्र कुमार साहू उर्फ रिंकू को उसकी मां ने खाना खाने की बात कही। इस पर आरोपी विवाद करने लगा। जब उसके पिता 58 वर्षीय कमलनारायण साहू ने उसे फटकारा तो आरोपी तैश में आ गया और घर में रखे फावड़ा से अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं बीचबचाव करने आए अपने भाई रेखू साहू पर भी फावड़ा से वार कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Spread the love