रायपुर। CG Crime : रायपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। राजधानी में 120 शीशी नशीली सिरप कोडीन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से सप्लाई चैन के बारे में पूछताछ करने पर सामने आया कि नागपुर महाराष्ट्र से कमलेश उपाध्याय द्वारा बैन नशीली सिरप को भेजा जा रहा था।
पुलिस की टीम ने नागपुर से अंतर्राज्यीय आरोपी कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर कब्जे से 2760 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जप्त किया। जब आरोपी कमलेश से सप्लाई चैन के बारे में कड़ाई से पूछा गया तब नशीली सिरप सप्लाई का कनेक्शन दिल्ली से जुड़ गया।
दिल्ली के एस.डी शॉपिंग मॉल स्थित गणेश फार्मास्टिकल एजेंसी की दुकान की आड़ में संदीप भरद्वाज सिरप सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस की एक संयुक्त टीम ने रेड करते हुए आरोपी संदीप भारद्वाज को दिल्ली से दूकान से गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी संदीप से पूछताछ की गई तो उसने एजेंसी का संचालक बताया साथ ही सिरप को कमलेश उपाध्याय के पास अवैध रूप से नागपुर में सप्लाई करने की बात कही।
कार्रवाई में यह भी सामने आया कि संदीप भारद्वाज द्वारा कमलेश भारद्वाज के शिवनाथ मेडिकल स्टोर को 160 पेटी (19200 शीशी) प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप अवैध रूप से सप्लाई किया गया था। इतना ही नहीं आरोपी संदीप ने नशे के कारोबार को बड़े स्तर पर करता आ रहा था। उसने प्रतिबंधित नशीली सिरप/टैबलेट की बिक्री/सप्लाई महाराष्ट्र, असम, गुवाहाटी एवं नागालैण्ड सहित अन्य राज्यों में भी बड़ी मात्रा में सप्लाई किया जाता था।
आरोपी संदीप भारद्वाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त किया है। आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया है। आरोपी संदीप के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी :-
संदीप भारद्वाज पिता अविन्द्र भारद्वाज उम्र 42 साल निवासी सी- 160 अवंतिका रोहिणी नई दिल्ली।