कोरबा। CG Crime : जिले से एक हैरान करा देने वाला मामला सामने आया हैं। दरअसल एक युवक ने डंडे से पीट-पीटकर अपने चाची को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामला लेमरू थाना का है।
जानकारी अनुसार यह घटना मंगलवार की देर शाम की हैं। आरोपी समार मंझावर ने मामूली विवाद के चलते चाची सरोज मंझवार पर डंडे से हमला कर दिया। आरोपी ने 10 मिनट तक उसके सिर पर वार करता रहा जिसके बाद वह घर के आंगन पर ही गिर पड़ी। घटना को अंजाम देनी के बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल लेमरू थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा कार्रवाई शुरू की और मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया। लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है फिलहाल पुलिस में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी है बहुत जल्द आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।