Live Khabar 24x7

CG Crime : नागपुर से बस में रायपुर भेजता था नशीली सिरप, पुलिस ने अंतर्राज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार, 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप जब्त

January 15, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Crime : रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों से प्रतिबंधित नशीली सिरप व टैबलेट की बिक्री करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी मामलों को लेकर आज एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

इस दौरान उन्होंने बताया कि 10 जनवरी को देवेंद्र नगर थाना क्षेत्रांतर्गत पंडरी पुराना बस स्टैण्ड के पास से प्रतिबंधित नशीली सिरप खपाने ग्राहक तलाशते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 120 नग बैन नशीली सिरप कोडिन बरामद की गई। वहीं 11 जनवरी को गंज थाना क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास से बैन सिरप के साथ चार आरोपियों की गिरफ्तार किया। वहीं 14 जनवरी को प्रतिबंधित नशीली सिरप के साथ 2 आरोपी दबोचे गए।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सभी मामलों में आरोपियों से सप्लाई चेन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसके बाद नशीली दवाओं को नागपुर से रायपुर भेजा जाना सामने आया। नागपुर से ट्रांजिट रिमाण्ड पर कमलेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

आरोपी कमलेश का पूर्व में अवैध नशीली दवाईयों के बिक्री के चलते लायसेंस निरस्त भी किया जा चुका है। पुलिस ने आरोपी कमलेश के कब्जे से 23 पेटी कुल 2760 नग प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिन जब्त की है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all