CG Crime : ग्राहक तलाशते पकड़ाया प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बेचने वाला आरोपी, पुलिस ने जब्त किए 2000 नग नाईट्रोटेन

Spread the love

 

रायपुर। CG Crime : नशे के विरुद्ध राजधानी पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट के साथ आरोपी रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। एंटी क्राइम ब्रांच साईबर यूनिट नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली थी कि टिकरापारा थाना क्षेत्र मठ पुरैना सिमरन सिटी गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली दवाएं रखा है और उसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में है।

मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार उसके द्वारा बताए गए जगह पर आरोपी व्यक्ति की तलाश शुरू की गई। जिसके बाद आरोपी युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मार्टिन सेमुवल उर्फ गोल्डी बताया। मार्टम टिकरापारा का रहने वाला है।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास बैग में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट नाइट्रोटेन बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बैग में से कुल 2000 नग नशीली टैबलेट जब्त किए गए है। टिकरापारा थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 22(सी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को कहां से लाया गया है, इस संबंध में पूछताछ जारी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *