खमतराई : CG Crime : राजधानी से सनसनी खेज मामला सामने आया है। पति ने चरित्र शंका में पत्नी की चाक़ू से गला रेतकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने थाना पहुंचकर आत्मसपर्मण कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामलें की जांच में जुट गई है। आरोपी का नाम राधेश्याम बताया जा रहा है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।
राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि वह जब भी घर आता था तो पत्नी लगातार किसी न किसी से फोन पर बात करती रहती थी। इसी बात को लेकर आए दिन विवाद होता था। घटना की रात भी वह काम से लौटा तो उसकी पत्नी काजल किसी से फोन पर बात कर रही थी।
पूछे जाने पर पत्नी ने बताने से मना कर दिया, फोन मांगा तो उसे भी नहीं दिया। इस पर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और राधेश्याम घर में रखे चाकू से गला रेतकर काजल की हत्या कर दी। घटना के समय काजल की छह साल की बेटी भी मौजूद थी। मृतका नगर निगम में ठेका मजदूर थी।