CG Crime : महिला होमगार्ड के पति की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने टंगिया से किया वार, घर पर खून से लथपथ मिली लाश
October 8, 2024 | by Nitesh Sharma

कोरबा। CG Crime : जिले के सिंगापुर इलाके से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां नगर सेना में कार्यरत महिला कर्मी के घर अज्ञात हमलावर ने घुसकर उसके पति शिव प्रसाद कंवर (46 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे ने टांगी से शिव प्रसाद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर लगातार वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
Read More : CG Crime : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, किडनैप हुए बच्चे को दो घंटे में सुरक्षित किया बरामद, 2 संदेही से पूछताछ जारी
मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय उनकी पत्नी सुक्रिता सिंह कंवर, जो नगर सेना में पदस्थ हैं, ड्यूटी पर थीं और शिव प्रसाद घर पर अकेले थे।हत्या की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस हत्या के कारणों और हमलावर की पहचान में जुटी है। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
RELATED POSTS
View all