CG Election 2023 : चुनाव के दौरान 10 हजार जवान रहेंगे तैनात, स्पेशल ट्रेनों से रायपुर पहुंची अर्ध सैनिक बलो की कई टुकड़ियां
October 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र अर्ध सैनिक बलो की टुकड़ियों के छत्तीसगढ़ पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में स्पेशल ट्रेनों के जरिए अर्ध सैनिक बलो की कई टुकड़ियाँ रायपुर पहुंची है।
Read More : CG Election 2023 : भाजपा के सभी 90 प्रत्याशियों ने नामों का हुआ ऐलान, देखें A2Z लिस्ट
बता दें कि पोलिंग बूथ पर स्पेशल सुरक्षा के क़रीब 10 हज़ार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे। चुनाव के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करेगी तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जायेगी। साथ ही उसे जेल की हवा भी खानी पड़ेगी। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा चेकिंग के लिए स्पेशल मशीन की व्यवस्था की गई है। जिसमें वोटिंग करने जाने के पहले मेटल डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा के उपकरण लगाये जायेंगे, जिससे कि शांतिपूर्वक चुनाव हो सके। इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चौक-चौबंद कर दी है।
RELATED POSTS
View all