रायपुर। CG Electtion 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान जारी है, जिसमे दोपहर 1 बजे तक 44.55% प्रतिशत वोटिंग हुई है. सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 1 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 20 सीटों में 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जिला अनुसार 1 बजे तक वोटर टर्न आउट :-
बस्तर (जगदलपुर) 41.55%
बीजापुर 20.09 %
दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा 41.21 %
कबीरधाम 40.58%
खैरागढ़ 42.27%
कोंडागांव 52.32 %
मोहला मानपुर 56 %
नारायणपुर 46 %
राजनांदगांव 41.08%
सुकमा 30.27%
उत्तर बस्तर, कांकेर 59.88 %