CG Election 2023 : बसपा प्रत्याशी का बड़ा आरोप, कहा – EVM में की गई सेटिंग, नहीं मिला खुद का ही वोट

Spread the love

 

धमतरी। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ चुनाव में भाजपा ने फिर से सत्ता पा ली है। चुनाव के बाद कुरुद और धमतरी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने बड़ा आरोप लगाया है। बसपा के प्रत्याशी लालचंद पटेल ने ईवीएम में सेटिंग होने का आरोप लगाया है। कहा कि उसे खुद का वोट नहीं मिला है। ईवीएम में सेटिंग की गई है। बता दें कि उन्हें धमत्तरी से 1102 और कुरुद से केवल 395 वोट मिले है।

कुरूद के बसपा प्रत्याशी लालचंद पटेल ने बताया कि जिस पोलिंग बूथ में वे वोटर हैं, जिस राउंड में उस पोलिंग बूथ के मतों की गणना हुई, उस बूथ में उसे शून्य वोट मिला। लालचंद ने बताया कि उसके घर में 6 सदस्य हैं, जिन्होंने उनके पक्ष में वोट किया था। वह वोट उसे नहीं मिला। ईवीएम में सेटिंग के चलते खुद का वोट भी उन्हें नहीं मिला।

वहीं धमतरी के बसपा प्रत्याशी घनाराम साहू ने कहा कि मैं मतगणना से संतुष्ट नहीं हूं। कुरुद में बसपा प्रत्याशी को खुद का वोट नहीं मिला है। इससे आशंका है कि ईवीएम में ऐसी सेटिंग की गई है कि अन्य पार्टियों के वोट भाजपा में बंट गए। इस मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करेंगे। शिकायत पत्र सौंपकर इस मामले की जांच की मांग करेंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *