CG Election 2023 : आज शाम 5 बजे थम जाएगा प्रचार, CM भूपेश बघेल करेंगे बैक टू बैक सभाएं

Spread the love

 

रायपुर। CG Election 2023 : अगले कुछ घंटों में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान थम जाएगा। जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस दोनों छोर से पूरा जोर आजमाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को राजनांदगांव के डोंगरगढ़ पहुंचे।

Image

जैन तीर्थ स्थल चंद्रगिरी पहुंकर पीएम मोदी ने जैन संत विद्यासागर महाराज के दर्शन किए। इसके बाद प्रधानमंत्री डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर पहुंचे। यहां उन्‍होंने माता बम्‍लेश्‍वरी के दर्शन कर पूजन-अर्चन की। इस दौराप पीएम मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह मौजूद थे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

एक तरफ जहां कांग्रेस का घोषणा पत्र आज जारी होने जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज तूफानी दौरा है। तीन विधानसभा सीटों पर सीएम भूपेश में पूरी ताकत झोकेंगे। कबीरधाम, राजनांदगांव और पाटन का दौरा कर आम सभा को संबोधित करेंगे। आज दोपहर 12:00 बजे रणवीरपुर कबीरधाम में, दोपहर 1:45 पर राजनांदगांव में और शाम 5.10 बजे पाटन में चुनावी प्रचार करेंगे।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 2 चरणों में मतदान किया जाएगा। पहले चरण में 7 नवंबर वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। हालांकि अभी ये तय कर पाना मुश्किल है कि आखिर छत्तीसगढ़ में किसकी सरकार बनेगी। चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *