रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आज पहले चरण का मतदान हो रहा, जिसमें मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और चित्रकाेट के कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज ने भी मतदान किया। चुनाव आयोग के मुताबिक, 1 बजे तक पूरे 20 सीटों में कुल 44.55 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दीपक बैज अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे 20 सीटो में अच्छा परिणाम आएगा। 2 से 3 सीटो में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दीपक बैज विपक्ष पर बोलते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नही है। प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिए जांच एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं। सभी सीटों में कांग्रेस के पक्ष में वोट आएगा। और दूसरी बार भी प्रदेश में कंग्रेस की सरकार बनेगी।
कांग्रेस के दीपक बैज वर्ष 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में सफल हुए थे और बाद में पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें मैदान में उतारा था, जिसमें उन्हें सफलता मिली थी। अब पार्टी ने उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित इस सीट पर दीपक बैज का मुकाबला विनायक गोयल से है, जो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं। अब 3 दिसंबर काे ही पता चलेगा कि इस सीट पर कौन बाजी मारेगा।