रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ के 2023 विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के नए आंकड़े सामने आए हैं। इस बार के विधानसभा चुनाव में पुरषों से ज्यादा महिला मतदाता होंगी। इसे लेकर आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कँगले ने राज्य स्तरीय पत्रकार वार्ता की है। जिसमें उन्होंने मतदाताओं के वर्ग अनुसार आंकड़ें सामने रखे है।
जिसमें सामान्य सांख्यिकीय जानकारी बताई गई। कुल संसदीय निर्वाचन 11, कुल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र – 90, कुल राज्य सभा सीट – 05, राज्य में कुल मतदान केन्द्रो की संख्या 24,100 है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी कुल मतदाता 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 हैं। इनमें पुरुष मतदाता की संख्या 1, 01,20,830 है, वहीं महिला वोटरों की संख्या 1,02, 39,410 है। जबकि प्रदेश में थर्ड जेंडर 790 हैं।
रीना बाबा साहेब कँगले ने बताया कि युवा वोटर 18-19 साल के आयु वालों की संख्या 7,23,771 है। फर्स्ट वोटर्स जो 18 से 22 के उम्र में है उन मतदाताओं की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 मतदाता है। वहीं वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80+ आयु वर्ग) की संख्या 1 लाख 86 हजार 215 है। सर्विस वोटर्स की कुल संख्या-19839 दर्ज है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 1010699 नये मतदाताओं के नाम फार्म-6 के माध्यम से जोड़े गये है। कुल 2 लाख 90 हजार 874 नामों को फार्म के आवार पर नियमानुसार विलोपित किया गया है। इस प्रकार कुल 719825 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।
यह अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची इस कार्यालय के साइट ceochhattisgarh.nic.in में बुधवार को होस्ट कर दी गई है। आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची। जिला निर्वाचन कार्यालय में सभी राजनीतिक दलो को सूची की कॉपी सौपी जाएगी। महिला वोटरों की संख्या पुरूषों से ज्यादा है। 1000 पुरुष वोटरों की तुलना में प्रदेश में महिला वोटर 1012 हो गयी है।
आगे बताया कि मतदाता सूची में आपका नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल ( https://soters.eci.gov.in ) में जाकर आप EPIC डाउनलोड कर सकते हैं यदि किसी का मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है तो वह फॉर्म 8 में संशोधन के माध्यम से मोबाइल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद e-EPIC download tab में जाकर दर्ज – EPIC लोड कर सकते है।
निर्वाचक नामावली में फार्म-6 के माध्यम से नये नाम जोडने की कार्यवाही एवं फार्म-8 के माध्यम से शिफ्टिंग वाले आवेदन नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि के 10 दिवस पूर्व तक प्राप्त किये जावेगें तथा ऐसे सभी आवेदन की प्रोसेसिंग इन 10 दिवसों में की जाकर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि को मतदाता सूची फ्रिज हो जायेगी ।
निर्वाचन की घोषणा होने के उपरांत प्राप्त फार्म -7 के माध्यम से नाम विलोपन एवं फार्म-8 के माध्यम से शिफ्टिंग केटेगरी के आवेदनों को छोड़कर अन्य तीन श्रेणियों के आवेदनों (संशोधन, पीडब्ल्यूडी मार्किंग एवं रिप्लेसमेंट एपिक) की प्रोसेसिंग पूर्णतः बंद हो जायेगी एवं इनका निराकरण निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत अतिशीध किया जायेगा ।