रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण में शाम पांच बजे तक 68.15% मतदान हुआ है। इस बार कुल मतदान में अब तक करीब 8% की कमी नजर आ रही है। हालांकि पांच बजे तक बूथ परिसर में मौजूद सभी लोगों की वोटिंग के बाद, कुल मतदान के आंकड़े बढ़ेंगे।
पिछले चार चुनावों में हुए मतदान के आंकड़े (प्रतिशत में)
- 2018-76.35 %
- 2013 77.40 %
- 2008 70.51 %
- 2003 71.30 %