CG Election 2023 : टिकट ना पाने वाले विधायक के बगावती सुर, इस पार्टी से लड़ सकते है चुनाव

Spread the love

 

रायपुर। CG Election 2023 : 2018 में चुनाव जितने में सफल हुई कांग्रेस के लिए 2023 में वापस लौटना एक नई चुनौती है। पार्टी की अधिकांश सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से सिटिंग MLA जिन्हे टिकट नहीं मिली, वह अब बगावत की दिशा में जा रहे है। उम्मीदवारों की सामने आई लिस्ट में 18 विधायकों के नाम कट गए तो 24 नए चेहरों को मौका दिया गया है। आगामी सूची में करीब 5 और MLA की टिकट कटना तय माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राजनीती पूरी तरह गर्म है एक तरफ चिंतामणि महाराज कांग्रेस द्वारा टिकट काटी जानें पर बगावत कर भाजपा में शामिल हो सकते है। वहीं दूसरी ओर मनेन्द्रगढ़ से विधायक विनय जायसवाल की टिकट गई है। कांग्रेस ने उन्हें रिप्लेस करते हुए जगह रमेश सिंह को मौका दिया है। अब विनय जायसवाल ने टिकट कटने पर बड़ा बयान दे दिया है। जो कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी बनकर खड़ी होने लगी है।

मीडिया ने जब कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल से टिकट काटने को लेकर सवाल किया तो कहा कि दर्द किसी ने दिया हो, दवा जनता देगी, मरते दम तक लोगों के साथ रहूंगा। विनय जायसवाल की टिकट कटने से नाराज होकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज साहू ने इस्तीफा दे दिया था। मनोज के इस्तीफे को लेकर भी विनय जासवाल का बड़ा बयान सामने आया है।

आगे कहा यह मनोज साहू का मेरे प्रति प्रेम है। वहीं दूसरी ओर टिकट कटने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि विनय जायसवाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगे। कयासों का विधायक जायसवाल ने न तो खंडन किया और न ही समर्थन किया, बल्कि ये कहकर निकल गए कि चुनाव लड़ने का कयास तो बहुत है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *