रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसके बाद प्रदेश में खलबली मच गई है। फिलहाल जनता भाजपा के घोषणा पत्र को परख रही है कि यह तीखा है या फीका है। इस बीच फिर से पीएम मोदी और सीएम योगी कल यानी 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 4 नवंबर को फिर दुर्ग दौरे पर रहेंगे। जहां बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित सभा के माध्यम से पीएम मोदी दुर्ग जिले के छह विधानसभा सीटों एवं दुर्ग संभाग के 20 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने की अपील आम जनता से करेंगे। इस सभा की तैयारी के लिए दुर्ग जिला पुलिस प्रशासन, भाजपा कार्यकर्ता जुट गए हैं।
सीएम योगी छत्तीसगढ़ के कवर्धा और भिलाई में रोड शो में शामिल होंगे। जिसके बाद वे बीजेपी की ओर से चुनावी हुंकार भरते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दौरे को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। इस दौरान वे राज्य की 9 विधानसभाओं में जाएंगे। साथ ही वे यहां पर आमसभा को संबोधित भी करेंगे। इसके अलावी योगी 4 रोड शो भी करेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी
सीएम योगी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है। इसके मुताबिक 4 नवंबर को वे सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद वे सुबह 11.10 बजे अंतागढ़ पहुंचेंगे। यहां पर वे अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे को संबोधित करेंगे।
पंडरिया में करेंगे आमसभा
सभा के बाद योगी 12.10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे। फिर वह 12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे पंडरिया जायेंगे। यहां पर भी सीएम योगी आमसभा में शामिल होंगे। दोपहर 3 बजे पंडरिया से कवर्धा रवाना होंगे।
कवर्धा में रोड शो करेंगे सीएम योगी
3.30 बजे कवर्धा में रोड शो करेंगे। यहां का कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे कवर्धा से शाम 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे। योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे। इसके बाद सीएम योगी रात 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में ठहरेंगे।
5 नवंबर इन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे योगी
इसके बाद योगी आदित्यनाथ 5 नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे। योगी सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सुबह 11 बजे बीजापुर पहुंचेंगे जहां पर आयोजित आमसभा में योगी लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी 12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे।
करीब 2.10 बजे राजनांदगांव में योगी सभा और रोड शो करेंगे। फिर शाम 4.30 बजे यूपी के मुख्यमंत्री भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे। योगी शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।