बिलापुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने का वक्त आज खत्म हो गया है। जिसके बाद ऐसे कई है जिन्हे पार्टी मानाने में कामयाब रही, उन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए हैं। वहीं कुछ ऐसे भी है जिन्होंने बागी राह नहीं छोड़ी।
पार्टी लगातार रूठों को मानाने में जुटी हुई नजर आई, तो दूसरी पार्टी से आए को शामिल करने में पसीने बहाए। चलिए जानते है कि बिलासपुर संभाग के किन नेताओं ने बगावत की राह पर चल रहे है,
बगावती सुर वाले नेताओं की लिस्ट :-
- मस्तूरी से भाजपा की बागी चांदनी भारद्वाज JCCJ से लड़ेंगी चुनाव
- मस्तूरी से बसपा के दाऊ राम रत्नाकर लड़ेंगे चुनाव
- बिल्हा से कांग्रेस की बागी नेहा भारती JCCJ से लड़ेंगी चुनाव
- लोरमी से कांग्रेस के बागी सागर सिंह JCCJ से लड़ेंगे चुनाव
- पामगढ़ से कांग्रेस के बागी गोरेलाल बर्मन JCCJ से लड़ेंगे चुनाव
- पाली तानाखार से तुलेश्वर सिंह मरकाम गोंगपा से लड़ेंगे चुनाव
- मरवाही से कांग्रेस के बागी गुलाब सिंह राज JCCJ से लड़ेंगे चुनाव
छत्तीसगढ़ राज्य में दूसरे चरण का चुनाव 17 नवंबर को होना है। जिसके लिए आज नाम वापस लेने का अंतिम दिन था।नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पास नाम वापसी के लिए 3 बजे तक का समय था। जिसके बाद अब दूसरे चरण के लिए 958 प्रतयाशी मैदान में बने हुए हैं।