CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त, 958 प्रत्याशियों का भविष्य EVM में हुआ कैद

Spread the love

रायपुर। CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया। सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे सम्पन्न हुआ। मतदान करने की समयवधि समाप्त हो गयी है लेकिन जो लोग मतदान केंद्र के भीतर हैं उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी।

इसमें से केवल बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौ मतदान केंद्रों कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुआ जो दोपहर तीन बजे तक चला।

Read More : CG Election 2023 : विकास उपाध्याय ने देर रात फार्म हाउस में मारा छापा, भारी मात्रा में की बरामद शराब की बोतले, इन पर लगाया शराब बाटने का आरोप…

निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 70 सीटों में 55.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें से धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान हुआ है. वहीं गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में सबसे कम मतदान हुआ है।

राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान वाले 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *