CG Election 2024 Result : कोरबा में ज्योत्स्ना महंत आगे, इतने वोटों से सरोज पांडेय को छोड़ा पीछे

Spread the love

 

नई दिल्ली। CG Election 2024 Result : लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है। निर्वाचन आयोग के रूझान के अनुसार दोपहर 1 बजे की स्थिति में छत्तीसगढ़ की कोरबा सीट से भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सरोज पाण्डेय पीछे चल रही हैं। यहां से सीटिंग सांसद और कांग्रेस की उम्मीदवार ज्योत्सना महंत 5098 से अधिक वोटों से आगे हैं।

राजनांदगांव लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडे 14592 वोट से आगे

बस्तर लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप 12912वोट से आगे

रायपुर लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 141540 वोट से आगे

दुर्ग लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल 12039 वॉट से आगे

बिलासपुर लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू 24404 वोट से आगे

कोरबा लोकसभा सीट से –
कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना चरणदास महंत 7237 वोट से आगे

जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी कमलेश जांगड़े 45763 वोट से आगे

महासमुंद लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी रूप कुमारी 14884 वोट से आगे

कांकेर लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी भोजराज नाग 32145 वोट से आगे

रायगढ़ लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी राधेश्यम राठिया 110818 वोट से आगे

सरगुजा लोकसभा सीट से –
बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणि महाराज 61456 वोट से आगे


Spread the love