गरियाबंद। CG ELECTION 2nd Phase Voting : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का समय समाप्त हो चुका है। शाम 5 बजे सभी केंद्रों में मतदान का समय खत्म हो गया है। इससे पहले बिन्द्रानवागढ़ के 9 अति संवेदनशील मतदान केंद्र में मतदान खत्म हो गया है।
घोर नक्सली क्षेत्र आमामोरा में 3 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुई। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल मौजूद था।
बता दें कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों 75-कामरभौदी, 77-आमामोरा, 78-ओढ़, 90-बड़े गोबरा, 114-गंवरगांव, 118-गरीबा, 120-नागेश, 121-साहबीनकछार और 122-कोदोमाली नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं। जिसके लिए मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक तय किया गया था।