रायपुर। CG Election : चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED व CRPF की गाड़ियों की चेकिंग की मांग की है। रायपुर में मीडिया से बात करते हुए CM भूपेश बघेल ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि ED और CRPF वाहनों की चेकिंग होनी चाहिये। बक्से में पैसा भर-भर कर लाने का आरोप भी मुख्यमंत्री ने लगाया है। इस मामले में कांग्रेस पार्टी की तरफ से शिकायत करने की भी बात मुख्यमंत्री ने कही है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में चुनाव आयोग को संज्ञान भी लेना चाहिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि BJP सत्ता के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है। वहीं iPhone के अचानक कल बंद हो जाने के मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका मोबाइल कल 8 घंटे तक बंद रहा। काफी प्रयास के बाद भी फोन चालू नहीं हुआ था, जब उन्होंने आईफोन बंद होने की शिकायत की, तो 2 घंटे बाद ही फोन चालू हो गया।