CG Election : आज फिर होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, CM बघेल होंगे शामिल, जारी होगी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट!

Spread the love

रायपुर। CG Election : दिल्ली में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगेगी। वहीं कांग्रेस की इस बैठक में शामिल होने के लिए सीएम भूपेश बघेल सोमवार को नई दिल्ली रवाना हुए।

जानकारी के मुताबिक दूसरी सूची में भी कई विधायकों का टिकट खतरे में पड़ सकता है, वहीं ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक हारी हुई सीटों पर नए प्रत्याशियों को कांग्रेस जगह दे सकती है।

Read More : CG Election 2023 : प्रदेश में पहले चरण के लिए दूसरे दिन दाखिल किए गए 7 नामांकन पत्र, 20 सीटों पर 7 नंवबर को होगी वोटिंग

 

बता दें कि आज केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व उप मुख्यमंत्री टीएस बाबा, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज हिस्सा लेंगे। दिल्ली में आज कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की उपसमिति की बैठक होगी। इस बैठक में कांग्रेस की दूसरी सूची के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *