रायपुर। CG Election : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब दूसरे लिस्ट को लेकर पार्टी में लगातार मंथन हो रहा हैं। कांग्रेस अब तक सिर्फ 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बचे हुए सीटों को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की बैठक शुरू हो चुकी है।
Read More : CG Election : आज फिर होगी कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, CM बघेल होंगे शामिल, जारी होगी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट!
इस बैठक में KC वेणुगोपाल, अजय माकन, CM भूपेश बघेल, TS सिंहदेव मौजूद, प्रभारी कुमारी सैलजा, दीपक बैज मौजूद है। बैठक में बाकी बचे हुए 60 सीटों को लेकर चर्चा हो रही है। कयास लगाया जा रहा है कि देर शाम तक 60 सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर सकती है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों पर चुनाव होना है। पहले चरण में प्रदेश की कुल 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर रखी है। इसके बाद 17 नवंबर को प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे।