CG Election Phase 2 : CM भूपेश कल कुरूदडीह तो डिप्टी सीएम टीएस बाबा करेंगे बाबूपारा में वोटिंग, जानें सूबे के मंत्री कहां से करेंगे मतदान?

Spread the love

 

रायपुर। CG Election Phase 2 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 विधानसभा के लिए शुक्रवार यानी 17 नवंबर को मतदान होने है। सभी 70 विधानसभा सीटों में 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं। इनके भविष्य का फैसला एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता करेंगे।

ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन के कुरुदडीह में मतदान करेंगे। वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंघदेव अंबिकापुर के बाबूपारा में मतदान करेंगे। चलिए जानते है छत्तीसगढ़ के मंत्री कहां से कल मतदान करने जा रहे है।

जानिए कौन कहां से करेंगे मतदान

भूपेश बघेल- कुरूदडीह, पाटन
चरणदास महंत- बिसाहूदास महंत स्कूल, सारागांव, सक्ति
टी. एस. सिंहदेव- बाबूपारा, अंबिकापुर
ताम्रध्वज साहू- ग्राम फव्वारा, दुर्ग ग्रामीण
रविन्द्र चौबे- महुआभाटा, साजा
शिव कुमार डहरिया- वार्ड क्रमांक- 13, नेताजी चौक, आरंग
अमरजीत भगत- मतदान केन्द्र क्रमांक 195, रेस्ट हाउस पारा, सीतापुर
अनिला भेड़िया- संजयपारा, डौंडीलोहारा
उमेश पटेल- नंदेली, खरसिया
गुरू रूद्र कुमार- लोधीपारा, रायपुर
जयसिंह अग्रवाल- रामसागरपारा, गवर्मेंट हाईस्कूल, कोरबा
धनेन्द्र साहू- तोरला, अभनुपर
अमितेश शुक्ल- किरवई, राजिम

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *