CG Election Result 2023 : धरमजयगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया जीते, रोहित साहू जीत के करीब

Spread the love

रायगढ़। CG Election Result 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की वोट काउंटिंग जारी है। इसी बीच धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां धरमजयगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया 10 हजार वोटों से जीत गए हैं।

विधानसभा चुनाव में रायगढ़ जिले की चारों विधान सभा सीटों में केवल रायगढ़ सीट पर भाजपा आगे चल रही थी। इस सीट से BJP के ओपी चौधरी शुरू से आगे चल रहे थे। अब उन्होंने रायगढ़ सीट 38 हजार वोट से जीत हासिल कर ली है। वहीं लैलूंगा से कांग्रेस की विद्यावती सिदार और खरसिया से मंत्री उमेश पटेल आगे चल रहे हैं।

इन कांग्रेस से उम्मीद

कांग्रेस के कई नए चेहरे है जो लगातार बढ़त बनाकर कांग्रेस की उम्मीदों को जिन्दा रखे हुए है। इनमें अनिला भेड़िया- डोंडीलोहारा, विद्यावति सिदार- लैलूंगा, चातुरी नंद- महासमुंद, ओमकार साहू- धमतरी, अंबिका मरकाम- सिहावा, सवित्री मंडावी- भानुप्रतापपुर, कवासी लखमा- कोंटा, उत्तरी जांगड़े- सारंगढ़, राघवेंद्र सिंह- अकलतरा, शेषराज हरबंश- पामगढ़, शैलेष नितीन त्रिवेदी- बलौदाबाजार और संदीप साहू- कसडोल शामिल है। यह सभी लगातार भाजपा पर अपनी बढ़त बनाये हुए है।

बात दें कि देश के पांच राज्यों में पिछले महीने नवम्बर में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे। इनमे छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम शामिल थे। छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को पहले चरण में बस्तर संभाग के 20 विधानसभाओं के लिए वोट डाले गए थे तो वही दूसरा चरण 17 नवम्बर को पूरा हुआ था। शेष राज्यों में एक ही चरण में मतदान संपन्न हुए थे।

कहाँ कब-कब हुए थे मतदान

छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर और शेष बचे 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवम्बर को वोटिंग हुई थी। इसी तरह मिजोरम में भी एक चरण में ही 7 नवंबर, मध्यप्रदेश के 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवम्बर को, राजस्थान में 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 23 नवंबर जबकि तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर 2023 को वोट डाले गए थे।

कहाँ कितने फीसदी मतदान

अलग-अलग राज्यों में हुए चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाताओं में वोटिंग की थी। छत्तीसगढ़ में पहल चरण के लिए कुल 77.23% मतदान जबकि दूसरे चरण में 77 फ़ीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था। इस तरह छत्तीसगढ़ में 76.31 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 76 %, तेलंगाना में 70.60 %, मिजोरम में 77.04 प्रतिशत जबकि राजस्थान में इस बार 75.45 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

एक्जिट पोल में क्या थे रुझान

बता दे कि तेलंगाना में मतदान संपन्न होने के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसीज और टीवी चैनल की तरफ से संभावित नतीजों के तौर पर एक्जिट पोल्स जारी किये गये थे। इन पोल्स में बताया गया था कि मध्यप्रदेश में भाजपा, राजस्थान में भी भाजपा, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है।

छत्तीसगढ़ में तस्वीर ज्यादा साफ नहीं थी हालांकि यहाँ कांग्रेस को 50 सीटों के साथ बहुमत के करीब बताया गया था। इसी तरह मिजोरम में जेपीएम को स्पष्ट बहुमत हासिल करने का दावा किया गया था।

कहाँ किसकी थी सरकार

बता दे कि आज के नतीजों के पहले छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में थी। सत्ताधारी कांग्रेस के पास 77 जबकि भाजपा के 18 सीटें थी। इसी तरह एमपी में भाजपा के पास 128 तो विपक्षी दल कांग्रेस के पास 102 सीटें थी। बात करें राजस्थान की तो यहां अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस के पास 200 में से 121 सीटें जबकि भाजपा के पास यहां 70 जबकि अन्य पार्टियों के पास शेष सीट थी।

इसी तरह तेलंगाना में सत्ताधारी बीआरएस के पास 119 में 99 जबकि भाजपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के पास संयुक्त रूप से 19 सीटें थी। यहाँ एक सीट खाली थी। मिजोरम में एमएनएफ सत्ता में थी। उनके पास कुल 40 में से 28 सीट थी। इसी तरह विपक्षी दल जेपीएम के पास 6 विधानसभा सीटें थी।

ऐसी रही सरकार की तस्वीर

01. छत्तीसगढ़: कांग्रेस 77 बीजेपी 18 अन्य 1
02. मध्य प्रदेश: बीजेपी 128 कांग्रेस 98 अन्य 04
03. राजस्थान: कांग्रेस व सहयोगी 121 भाजपा 70 अन्य 9
04. तेलंगाना: बीआरएस 99 कांग्रेस 07 अन्य 12 रिक्त 01
05. मिजोरम: एमएनएफ 28 जेपीएम 06 अन्य 06.

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *