रायपुर। CG Election Voter Turnout : विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 8 से ही मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं।
इस बीच निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके मुताबिक 70 सीटों पर औसत प्रतिशत 55.31% मतदान हुआ है।
धरमजयगढ़ विधानसभा – 58.90%
खरसिया विधानसभा – 63.59%
लैलूंगा विधानसभा – 64.47%
रायगढ़ विधानसभा – 54.97%
रायगढ़ जिला- 60.18%