अंबकापुर। CG Gangrape : छत्तीसगढ़ एक बार फिर गैंगरेप की वारदात से दहल उठा है। अंबिकापुर में 17 वर्ष की दसवीं की छात्रा से हैवानों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। शादी के लौटने के दौरान हैवानों ने किशोरी को अपने हवस का शिकार बनाया। मामलें में दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पांचवे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार घटना 30 जनवरी को कोतवाली थाना इलाके में घटित हुई। जिसकी एफआईआर कल रात 31 जनवरी को दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 29 जनवरी की रात कोतवाली थाना क्षेत्र की दसवीं कक्षा की 17 वर्षीया छात्रा शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिचित व एक अन्य लड़की के साथ चेंद्रा, लालमाटी गई थी।
30 जनवरी को शादी खत्म होने के बाद सुबह एक अन्य लड़की के साथ परिचित लड़के की बाइक में बैठ कर लौट रही थी। आरोपी दोनों लड़कियों को लेकर गाड़ाघाट के जंगल पहुंचा। वहां पहुंच कर युवक ने बाइक का पेट्रोल खत्म होने का बहाना किया और पेट्रोल लेने के बहाने दोनों को वहां खड़ा कर अपने साथियों को बुला लिया। युवकों को देखकर एक अन्य लड़की भाग गई।
छात्रा के साथ उसके परिचित युवकों के अलावा अन्य चार युवकों ने भी गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। शर्मनाक घटना के बाद युवती को मौके पर छोड़ कर आरोपी भाग गए। डरी सहमी नाबालिक छात्रा अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पीड़िता की मां उसे लेकर कोतवाली थाना पहुंची और अपराध दर्ज करवाया।
पुलिस ने 376 डी और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर चार आरोपियों को तत्काल हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि दो आरोपी नाबालिक है। जिनमें से एक छात्रा के स्कूल का सहपाठी है। एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।