Live Khabar 24x7

CG Govt Job : हाई कोर्ट में निकली स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन, जानें पूरी डिटेल

May 25, 2023 | by livekhabar24x7.com

बिलासपुर। प्रदेश में इन दिनों कई विभाग में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी हैं। इसी बीच छतीसगढ़ हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 29 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। जारी निर्देश के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से स्टेनो पास कर चुके अभ्यर्थी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम व 30 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए। वही छतीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए इस नियम से छूट है। पहले चरण में 100 नंबर का वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी।

जिसमे जनरल व ओबीसी छात्रों को 50 प्रतिशत अंक व एससी- एसटी छात्रों को 40 प्रतिशत अंक क्वालीफाई के लिए लाना अनिर्वाय है। दूसरे चरण में स्किल टेस्ट की परीक्षा होगी। इक्छुक अभ्यर्थियों को 20 जून तक रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट के पते पर निर्धारित फार्मेट में आवेदन ए-4 साइज़ के पेपर पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से भेजने होंगे।

वेकैंसी के PDF के लिए यहां क्लिक करें-

stenoadv2023-1-1180304

RELATED POSTS

View all

view all