नारायणपुर । CG IED BLAST : नारायणपुर के अबूझमाड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से ITBP के दो जवान घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि जवान कुतुल एरिया में सर्चिंग के लिए निकले थे। फिलहाल घायल जवानों को अस्पताल लाने की तैयारी जारी है। सिविल सर्जन ने घायल जवानों को अस्पताल लाने की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, आईटीबीपी 53 वीं वाहिनी की टीम नारायणपुर के कोहकामेटा थाना क्षेत्र के कुतूल और मेहंदी के जंगलों में एरिया डॉमिनेशन के लिए निकली थी। इस दौरान ग्राम कुतुल के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया। आईईडी के चपेट में आने से ITBP के असिस्टेंट कमांडर और कांस्टेबल घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।