Live Khabar 24x7

CG JOB : बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 27 जून को यहां लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 300 पदों पर होगी भर्ती

June 25, 2024 | by Nitesh Sharma

CG JOB

 

बालोद। CG JOB : बेरोजगार युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौक़ा है। अगर आप भी नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल 27 जून यानी गुरुवार को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद में मेगा प्लेसमेंट का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी बालोद ने बताया कि प्लेसमेंट में कुल 03 नियोजकों द्वारा 905 पदों पर भर्तियां की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में एस आर हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ग्राम चिखली जेवरा सिरसा धमधा रोड दुर्ग द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

इसके अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर के 06-06 पद, डेंटिस्ट के 02 पद, फिजियोथैरेपिस्ट के 01, ओटी टेक्नीशियन के 03 पद, ऑप्थेल्मिक टेक्नीशियन के 02 पद, पैथोलाॅजी लैब टेक्नीशियन के 03 पद, नर्सिंग स्टाॅफ 30 पद, डायलिसिस टेक्नीशियन के 40 पद, फील्ड ऑफिसर के 20 पद, इलेक्ट्रिशीयन के 04 पद, ड्राईवर के 10 पद, मैनेजर के 01 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आवेदक की उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसी तरह द ज्ञान रश्मि ग्रुप ऑफ स्कूल कांकेर द्वारा प्राथमिक शिक्षक के 06 पद, माध्यमिक शिक्षक के 05 पद तथा हाई स्कूल के शिक्षक के 03 पद, प्रबंधक के 01, ड्राईवर के 02 तथा भृत्य के 02 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह सेफ इंटेलीजेंट सिक्यूरीटी सर्विसेस भिलाई के द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड के 100 एवं 200 पद, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के 50 पद तथा लेबर के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।

RELATED POSTS

View all

view all