Live Khabar 24x7

CG Jobs : बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! कल न्यायधानी में लगेगा प्लेसमेंट कैंप, 6158 पर होगी भर्ती

June 26, 2024 | by Nitesh Sharma

Placement Camp
Placement Camp
Placement Camp

बिलासपुर। CG Jobs : नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। 27 जून को बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम भवन में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फाइनेंस, आई.टी.आई., कम्प्यूटर, फायर एण्ड सेफ्टी समेत 27 कंपनियों से संबंधित करीब 6 हजार 158 पदों पर भर्तियां होंगी।

जिला प्रशासन की तरफ से आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप में कंपनियों की तरफ से तत्काल ऑफर लेटर दिया जाएगा। भर्ती के लिए प्रदेश भर से इच्छुक आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ शामिल हो सकते हैं।

8वीं से लेकर ग्रेजुएट और ITI है शैक्षणिक योग्यता
भर्ती के लिए 8वीं-10वीं, 12वीं के साथ ही ग्रेजुएट, आईटीआई और एमबीए पास उम्मीदवार इसमें भाग ले सकते हैं। कंपनियों में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। आवेदकों को उनकी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

Read More : CG Jobs : युवाओं के पास रोजगार का सुनहरा मौका, राजधानी में 17 से 23 अगस्त तक लगेगा प्लेसमेंट कैंप

35 हजार रुपए तक होगी Salary
रोजगार मेले में शामिल होने और चयनित उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और पद के अनुसार सैलरी दी जाएगी। चयनित आवेदकों को न्यूनतम 7 हजार रुपए और अधिकतम 35 हजार रुपए तक सैलरी मिलेगी।

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा कैंप
CG Jobs 2024: 27 जून सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मेगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया हा रहा है। इसमें कृषि, उद्योग, निर्माण, इंश्योरेंस, सुरक्षा, फाइनेंस, बैंकिंग, सर्वेयर, आई.टी.आई., कम्प्यूटर, फायर एण्ड सेफ्टी जैसे विभिन्न 27 सेक्टरों से संबंधित कंपनी शामिल हैं।

सहायक कलेक्टर को बनाया नोडल अधिकारी
इस मेगा प्लेसमेंट कैंप की तैयारी शुरू हो गई है। सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को कैंप आयोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सोमवार को ऑडिटोरियम और जिला रोजगार कार्यालय का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने 26 जून तक सभी तैयारी पूर्ण कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए।

बता दें कि, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्थानीय युवाओं को नौकरी देने इस विशाल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर अवनीश शरण ने युवाओं से इस मौके का लाभ उठाने की अपील की है। इस अवसर पर कोनी आदर्श आईटीआई के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उप संचालक रोजगार एसी पहारे और सहायक संचालक कौशल विकास उमाकांत पटेल भी मौजूद रहे।

RELATED POSTS

View all

view all