Live Khabar 24x7

CG Liquor Scam: दिल्ली और रायपुर में होटल-शराब कारोबारी के ठिकानों पर ED का छापा

July 25, 2025 | by Nitesh Sharma

image-6-14

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

3200 करोड़ के शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई तेज, चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद नया एक्शन

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ₹3200 करोड़ के शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने गुरुवार को दुर्ग के मूल निवासी एक बड़े होटल व शराब कारोबारी के दिल्ली स्थित निवास और रायपुर के एक प्रमुख होटल पर छापेमारी की।

सूत्रों के मुताबिक, रायपुर के तेलीबांधा स्थित होटल का संचालन कारोबारी के परिवार के लोग कर रहे हैं। वहीं, कारोबारी पारिवारिक विवाद के बाद संपत्ति बंटवारे में मिली हिस्सेदारी लेकर दिल्ली शिफ्ट हो चुका है।

बताया जा रहा है कि कारोबारी का नेटवर्क रेलवे स्टेशन रेस्टोरेंट्स और बोतलबंद पानी के व्यापार तक फैला हुआ है। ईडी की यह छापेमारी पहले की गई कार्रवाई में मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई है। हालांकि, ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

जांच फिलहाल जारी है, और आगे भी बड़ी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ें और पाएं खास अपडेट्स, चर्चाएं और बहुत कुछ।

जोड़ने के लिए लिंक: https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfxbjJyRXY

👉 फेसबुक: https://www.facebook.com/livekhabarcg
👉 इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/live_khabar24x7/
👉 ट्विटर: https://x.com/LiveKhabar24x7
👉 यूट्यूब: https://www.youtube.com/@LiveKhabar_24x7

RELATED POSTS

View all

view all