रायपुर। CG Monsoon Session 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया हैं। सत्र की शुरुआत राजगीत “अरपा, पैरी के धार…” के साथ हुई। स्पीकर चरणदास महंत ने दिवंगत विधायक विद्यारतन भसीन और अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री भानुप्रतापसिंह के निधन की सूचना सदन को दी।
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल , रमन सिंह, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, कृष्णमूर्ति बांधी, मोहन मरकाम और शिवरतन शर्मा ने दोनो दिवंगत नेताओं के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके निधन को प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया। इसके बाद स्पीकर के साथ सभी सदस्यों ने सदन में खड़े होकर दिवंगत दोनो नेताओं को दो मिनट के लिए मौन श्रद्धांजलि दी । इसके बाद दिवंगत नेताओं के सम्मान में विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।