CG Monsoon Session 2024 : छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि, 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून शुरू हो गई हैं। स्पीकर रमन सिंह ने अविभाजित मध्यप्रदेश के विधानसभा पूर्व सदस्य मकसूदन लाल चंद्राकर, अंतुराम कश्यप, अमीन साय, लक्ष्मी प्रसाद पटेल और छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व सदस्य अग्नि चंद्राकर के निधन का उल्लेख करते हुए उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Read More : डॉ.रमन सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक जारी, CM साय, नेता प्रतिपक्ष महंत समेत अन्य सदस्य भी मौजूद

इसके बाद सीएम विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, कृषि मंत्री रामविचार नेताम समेत पक्ष, विपक्ष के अन्य सदस्यों ने दिवंगत नेताओं के साथ बिताए गए पलों को याद करते उनके निधन को प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

कवासी लखमा, उमेश पटेल, लालजीत सिंह राठिया ने भी दिवंगत नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष Dr रमन सिंह समेत सदन के सभी सदस्यों ने दिवंगत नेताओं को 2 मिनट के लिए मौन श्रद्धांजलि दी। स्पीकर ने इसके बाद दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की।


Spread the love