रायपुर। CG Monsoon Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन आज भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के साथ आरोप पत्र को आसंदी ने अनुमति नहीं दी।
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में किसान परेशान हैं। उन्हें खाद बीज नहीं मिल रहा। गरीब परेशान हैं। उन्हें छत नहीं मिल रही। लोग परेशान हैं कि उन्हें पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल रहा। न स्कूल की सही व्यवस्था है और न ही इलाज के लिए अस्पताल की।
अग्रवाल ने आगे कहा कि अंतर्विरोध की इस सरकार से कोई भी खुश नहीं है उन्होंने रविंद्र चौबे से कृषि मंत्रालय ले लिए जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बीमारी की अवस्था में उनसे विभाग छीना गया। इस सरकार में विधायक मंत्री से खतरे का आरोप लगाते हैं विधायक कहते हैं कि डीएमएफ में बंदरबांट हो रही है। सरकार पर इसके विधायकों का विश्वास नहीं है। इसके आलावा बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर राशन घोटाले से लेकर शराब घोटाले तक कई आरोप लगाए।