CG Naxal : नक्सलियों की कायराना करतूत, जनअदालत में की शिक्षादूत की हत्या

Spread the love

CG Naxalites
CG Naxalites

सुकमा। CG Naxal : नक्सलियों की एक बार कायराना करतूत सामने आई है। सुकमा के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने जनअदालत में शिक्षादूत की हत्या कर दी। जहां पहले नक्सलियों ने शिक्षादूत की जमकर लाठी-डंडों से पिटाई की। फिर रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने शिक्षक दूधी अर्जुन पिता दूधी मंगड़ू निवासी गोंडपल्ली की हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस ने वारदात में शामिल नक्सलियों की पहचान कर गिरफ्तारी की तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के संबंध में जगरगुंडा थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी हुई है।


Spread the love