दंतेवाड़ा : CG NAXAL : दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि गंगालूर थाना क्षेत्र में जवान की सर्चिंग के दौरान गोलीबारी शुरू हुई। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने नक्सल मुठभेड़ की पुष्टि की है।
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
जानकारी के अनुसार, बस्तर फाइटर्स, डीआरजी, सीआरपीएफ, दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जवानों की संयुक्त टीम बुधवार को सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान गंगालूर क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल, नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।