बीजापुर। CG Naxalite : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर नक्सलियों की कार्य्राना करतूत सामने आई है। जहां नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो ग्रामीणों को मौत के घाट उतार दिया है। इससे पहले भी खुद को ग्रामीणों के हितैषी बताने वाले माओवादी ने एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जनअदालत लगाई थी। इनमें से दो की पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की गई। वहीं तीसरे (छात्र) को रिहा किया है।
रिपोर्ट्स अनुसार, नक्सलियों ने बीजापुर जिले के जप्पेमरका गांव के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाते हुए उनकी हत्या कर दी। वहीं जनअदालत से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया है।