CG Naxalite Encounter : जवानों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में नक्सल जनताना सरकार अध्यक्ष ढेर, IED, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर समेत कई सामग्री बरामद

Spread the love

रायपुर। CG Naxalite Encounter : छत्तीसगढ़ में आज सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर गिराया है। जिसकी पहचान नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में बताई जा रही है। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकती है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ एराबोर थाना क्षेत्र में हुई है।

CG Naxalite Encounter : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ 219वीं बटालियन और डीआरजी के जवान संयुक्त रूप से मंगलवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान भेज्जी इलाके में नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। इस पर जवानों ने भी पोजिशन लेते हुए जवाबी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। उसे नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष सोढ़ी दुला बताया जा रहा है।

CG Naxalite Encounter : घटनास्थल की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला। साथ ही, एक भरमार बंदूक, IED, जिलेटिन रॉड, कॉर्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर व अन्य सामग्री बरामद किया गया है। इस कार्यवाही में 2-4 नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है।

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। इसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। उसकी पहचान नक्सलियों के जनताना सरकार अध्यक्ष के रूप में बताई जा रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अभी जारी है।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *