Live Khabar 24x7

CG NEET UG Counselling : छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के लिए सीट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

August 31, 2024 | by Nitesh Sharma

neet

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। CG NEET UG Counselling : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़ ने नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के लिए अनंतिम आवंटन सूची जारी की है। जिन उम्मीदवारों ने एमबीबीएस और बीडीएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग 2024 में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- cgdme.admissions.nic.in. पर जाकर सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं।

काउंसलिंग के पहले चरण में 1,632 एमबीबीएस और 332 बीडीएस समेत कुल 1,967 आवेदकों ने सीटें हासिल की हैं। काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, सीट आवंटित उम्मीदवारों को 31 अगस्त से 5 सितंबर के बीच दस्तावेजों के अनिवार्य सत्यापन के लिए आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना आवश्यक है। जांच प्रक्रिया के बाद, आवेदकों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा और प्रवेश पूरा करना होगा।

Read More : Raipur Crime : भाटागांव बस स्टैंड के पास 50 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

निदेशालय ने बताया कि अभ्यर्थियों को राउंड-1 काउंसलिंग में आवंटित सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। हालांकि, यह नियम निजी संस्थानों और सरकारी डेंटल कॉलेजों पर लागू नहीं होगा। पंजीकरण शुल्क की जब्ती के साथ निःशुल्क निकास केवल पहले राउंड में उपलब्ध है।

सीट आवंटन परिणाम कैसे करें डाउनलोड?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cgdme.admissions.nic.in पर जाएं
  • अब “यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए राउंड-1 अनंतिम आवंटन सूची” लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अभ्यर्थियों को एक पीडीएफ लिंक पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • उस पर क्लिक करें सीजी नीट यूजी सीट आवंटन 2024 पीडीएफ प्रदर्शित किया जाएगा
  • इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करे लें।

RELATED POSTS

View all

view all