सरगुजा. CG News : सोशल मीडिया पर बदनामी से 12वीं की छात्रा ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर लिया है। मृतिका अंबिकापुर में मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतिका के पिता ने एक युवक को छात्रा की फोटो के साथ आपत्तिजनक शब्द लिखकर पोस्ट करने का आरोप लगाया है। मामला अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के मठपारा का है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दरीमा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी अंबिकापुर में अपने मामा के घर रहकर 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। बीते दिन छात्रा के मामा परिवार सहित गांव गए हुए थे। इस दौरान छात्रा की बड़ी बहन मामा के घर आकर रुकी हुई थी। रात में मृतिका अपनी बड़ी बहन से पढ़ने की बात कहकर दूसरे कमरे में चली गई। सुबह उठने पर बड़ी बहन ने छोटी बहन की लाश फांसी पर झूलता देख परिजनों को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर मौके में पहुंची मणिपुर पुलिस ने मामलें की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतका के पिता ने बताया, पड़ोस गांव के रहने वाले एक युवक से छात्रा मोबाइल में बात करती थी। वहीं युवक ने छात्रा की फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट कर आपत्तिजनक शब्द लिखकर उसे बदनाम किया था. इससे छात्रा बहुत क्षुब्ध थी। संभवत : इसी कारण से उसकी लड़की ने आत्महत्या की है। वहीं परिजनों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।