बीजापुर। CG News : जिले के भोपालपट्टनम स्थित एक पोटा केबिन में 2 मासूम बच्चियों की मलेरिया से मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मौजूद रहे।
Read More : CG News : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कल बीजापुर दौरा, जिला अस्पताल और पोटा केबिन छात्रावास का करेंगे निरीक्षण
पूर्व सीएम ने साधा निशाना
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजापुर के पोटाकेबिनों में पिछले तीन दिनों में दो आदिवासी बच्चों की मलेरिया से मौत हो गई है। सूचना है कि तीन और बच्चे मलेरिया से पीड़ित हैं। हमारी सरकार ने बस्तर को मलेरिया मुक्त करने के लिए अभियान चलाया। पांच साल में मलेरिया में अभूतपूर्व कमी आई। ये विशुद्ध रूप से भाजपा सरकार की लापरवाही है कि पोटाकेबिन में बच्चे मलेरिया से जान गवां रहे हैं। कांग्रेस का बेशक विरोध कीजिए, पर कांग्रेस सरकार की अच्छी योजनाओं पर राजनीति करना जनहित में नहीं है।