CG News : नाले में बहा 3 साल का मासूम, झाड़ियों से शव बरामद, लापवाही बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका निलंबित
July 24, 2024 | by Nitesh Sharma
बालोद। CG News : आगनबाड़ी गए मासूम के नाले में बहने के बाद शव को झाड़ियों से बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम भेड़ी में मासूम नैतिक आगनबाड़ी गया था। लेकिन आगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता की लापरवाही के चलते मासूम नाले में बह गया। जिसके 20 घंटे के बाद मासूम के शव को झाड़ियों से बरामद किया गया है। मामले में आंगनबाड़ी सहायिका और कार्यकर्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
वहीं जिला प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच कर 3 दिन के भीतर प्रशासन को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। 3 वर्षीय नैतिक सिन्हा के नाले में बहने की सूचना मिलते ही डौंडीलोहारा टीआई लक्ष्मी जयसवाल और पुलिस की टीम मासूम बालक को ढूंढने में लगी थी। 20 घंटे बाद 3 साल के मासूम बच्चे का शव गांव से 3 किलोमीटर दूर खेत में मिला। इस घटना के बाद परिजनो का रो-रो कर हुरा बुरा हाल है।
RELATED POSTS
View all