CG News : 5 अवैध कोयला भट्टा का हो रहा था संचालन, वन विभाग ने की कार्रवाई

Spread the love

दुर्ग। CG News : वन विभाग लगातार वन अपराधों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में दुर्ग जिले में वन विभाग ने अवैध कोयला भट्टा संचालन पर एक्शन लिया है। वनमंडलाधिकारी दुर्ग शशिकुमार के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम घुघुवा, गबराखार में आज अवैध कोयला भट्टा संचालन पर कार्रवाई की गई है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

CG News : मामलें की सूचना पर वन विभाग की टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंची। जहां टीम को गिरी नाम के व्यक्ति की जमीन पर अवैध रूप से पांच कोयला भट्टी का संचालन हुआ पाया गया। मौके से टीम को अवैध आरा मशीन फ्रेम तथा दो नग आरा पट्टी मिला। साथ ही करीब दो टन कोयला के करीब का भण्डारण होना भी पाया गया। मामलें में वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

 


Spread the love