CG News : 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, चार के सिर पर था 5 लाख रुपये का इनाम

Spread the love

 

सुकमा। CG News : छत्तीसगढ़ सुरक्षबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले में रविवार को आठ नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। चार के सिर पर कुल पांच लाख रुपये का इनाम था। इनमें से एक नक्सली पर शासन ने 2 लाख और 3 माओवादियों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित किया था।

सभी हथियार डालने वाले माओवादियों ने नक्सल की खोखली विचारधारा को त्याग कर शासन के पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया। नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में 226 वाहिनी सीआरपीएफ और थाना कुकानार स्टाफ एवं नक्सल सेल शामिल है।


Spread the love