CG News : चलती ट्रैक्टर में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Spread the love

 

कवर्धा। CG News : चलती ट्रैक्टर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। बाल-बाल बड़ा हादसा होने से बच गया। किसान पैरा लेकर जा रहा तभी अचानक चलती ट्रैक्टर में आग लग गई। चालाक ने ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाई है। घटना में राहत की बात रही कि ट्रैक्टर कुछ दूर जाकर खुद ही रूक गया.जिससे कोई भी बड़ी अनहोनी नहीं हुई। क्योंकि जिस जगह पर ये ट्रैक्टर रूका वहां से थोड़ी ही दूरी पर लाइन से दुकानें थी। जिसके कारण बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।

घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रायपुर-जबलपुर बायपास की है। जहां शुक्रवार सुबह 11 बजे एक पैरा लेकर जा रही ट्रेक्टर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। ट्राली से धुंआ उठता देखकर चालक को कुछ भी समझ में नहीं आया। इसके बाद उसने गाड़ी का स्टेयरिंग छोड़कर कूदने में ही भलाई समझी। आग को बढ़ता देखकर ट्रैक्टर छोड़कर ड्राइवर गाड़ी से कूद गया। वहीं थोड़ी दूर सड़क पर जाकर ट्रैक्टर खुद रुक गया।

ट्रैक्टर में आग लगने की जानकारी जैसे ही फायर ब्रिगेड टीम को लगी तो वो मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने ट्रैक्टर पर लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी समय तक आवाजाही बाधित रहा। आग बुझाने के बाद अब पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *