Live Khabar 24x7

CG News : मजदूरों से भरी गाड़ी पलटी, हादसे में कई लोग घायल

August 22, 2024 | by Nitesh Sharma

CG News

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही। CG News : छत्तीसगढ़ में मालवाहक वाहन लगातार दुर्घटना का शिकार हो रहे है। लोग हादसे का सबक नहीं ले रहे है। एक बार फिर से मजदूरों से भरी मालवाहक अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि मालवाहक में बैठे लगभग दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है।

सभी मजदूर मरवाही के कटरा गाव के रहने वाले थे और कासबहरा में धान रोपाई के लिए गए हुए थे और काम खत्म होने के बाद कल शाम जब सभी माल वाहक वाहन में बैठकर वापस अपने घर कटरा जाने निकले थे। उसी दौरान पीपरडाड गांव के पास जैसे ही उनकी गाड़ी पहुंची। गाड़ी से चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके बाद आनन-फानन में 1घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वाहन में सवार सभी को चोट आई है। जिसमें से चार लोगों को गम्भीर चोट आई है। जिनका इलाज जारी है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मरवाही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all