बलौदाबाजार। CG News : जिले में दंतैल हाथियों का आतंक कम नहीं हो रही है। अर्जुनी वनपरिक्षेत्र के तहत महकोनी बीट में डंठल हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर मौके में वनकर्मी पहुंचे। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिलाईगढ़ के सिंधिटार गांव निवासी गरीबा बंजारे अपने दो साथियों के साथ दलदली महकोनी के जंगल में जड़ी-बूटियां जुटाने के लिए गया था। गिधौरी पठार भरणार के पास तीनों कैंप लगाकर आराम कर रहे थे। इस दौरान रात को करीब 1:30 बजे दंतैल हाथी अपने झुंड से बिछड़कर कैंप में पहुंच गया और गरीबा बंजारे को अपने पैरों से कुचल डाला।
इससे उसका बायां पैर शरीर से अलग हो गया। उसके दोनों साथी हाथी को देखकर कैंप से भाग गए। हाथी के चले जाने के बाद दोनों लौटे, तो वहां गरीबा का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।
CG News : वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
रात भर दोनों शव के पास ही बैठे रहे, ताकी कोई जंगली जानवर उसे खा न जाए। सोमवार सुबह दोनों ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और गांववालों को दी। सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।